Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अनूठी शादी, हर कोई कर रहा है सराहना : दो दूल्हों ने महज एक रुपया व नारियल लेकर शादी की

खिरोड़। दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए अगर सभी लोग आगे आए तो शायद ही एक लड़की के पिता को इस दहेज रूपी बोझ के तले नहीं दबना पड़ेगा। ऐसा ही एक वाकया रावाणा राजपूत समाज के भोजनगर गांव के सांखला परिवार एवं ओजटू (चिड़ावा) गांव के नरूका परिवार में हुई शादी में देखने को मिला। रावणा राजपूत के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष एवं भोजनगर गांव के निवासी सूबेदार मदन सिंह भोजनगर ने अपने पोते की शादी में एकमात्र नारियल एवं 1 रूपया लेकर शादी की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूबेदार मदन सिंह भोजनगर ने अपने पोते अरविंद सिंह पुत्र गणेश सिंह सांखला की शादी ओजटू (चिड़ावा) निवासी सूबेदार सतपाल सिंह नरूका की पुत्री वंदना कंवर के साथ की। शादी की रस्म के दौरान दुल्हन के पिता ने दूल्हे को 5 लाख रूपए नगद एवं विभिन्न तरह के आभूषण एवं अन्य सामान दिया। जिस पर दूल्हे के दादा सूबेदार मदन सिंह भोजनगर ने पांच लाख रूपए नगद एवं विभिन्न तरह का दहेज में मिला सामान लेने से मना कर दिया और पूरा सामान एवं पांच लाख रूपए नगद वापिस लड़की के पिता को लौटा दिया। साथ ही दूल्हे अरविंद सिंह ने भी पांच लाख रूपए नगद एवं दहेज रूपी सामान लेने से मना कर दिया। भोजनगर के सांखला परिवार द्वारा शादी के दौरान दहेज प्रथा को मिटाने जैसा संदेश दिए जाने पर शादी में उपस्थित लोगों ने प्रशंसा करते हुए दोनों परिवारों को शादी की बधाइयां दी।

मनीष चौहान ने खटीक समाज में दिया बगैर दहेज के शादी का संदेश

पिलानी (राजपुरा) निवासी मनीष चौहान व चिड़ावा की ममता सोलंकी की शादी में परिवारजन।

पिलानी। पिलानी (राजपुरा) निवासी मनीष चौहान पुत्र उमराज सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी के सावे पर चिड़ावा निवासी ममता पुत्री मोहर सिंह सोलंकी के साथ संपन्न हुई। इस शादी में दूल्हा मनीष चौहान ने दहेज में केवल 1 रूपया व नारियल लेकर बगैर दहेज के खटीक एवं अन्य समाज को शादी का संदेश दिया। मनीष चौहान राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर जयपुर में कार्यरत है। मनीष चौहान ने अपनी शादी में दहेज के नाम 1 रुपया व नारियल लेकर समाज में एक अच्छा संदेश दिया है।

शादी के उपलक्ष पर दूसरे दिन 15 फरवरी 24 को उमराव सिंह चौहान के निवास स्थान पर रात्रि भोज का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान प्रगतिशील संस्थान (खटीक) समाज के पदाधिकाियों द्वारा मनीष चौहान एवं ममता सोलंकी को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने भी मनीष चौहान व उनके परिजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर राजस्थान प्रगतिशील संस्थान (खटीक) समाज के पदाधिकारी केशरदेव बड़सीवाल, बाबूलाल पंवार, संतकुमार चावला, डॉ. हरिसिंह सांखला, पवन कुमार, राजेश सोलंकी, पूरणमल सोलंकी व हैड कांस्टेबल बलबीर चावला सहित अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles