Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अनूठी वोट बारात; बैंडबाजे के साथ नव मतदाता बने दूल्हे, लोगों ने किया स्वागत

चिड़ावा। कस्बे में शुक्रवार को अनूठी वोट बारात निकाली गई। लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली गई वोट बारात में ना केवल मतदाताओं, बल्कि स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। जिन्होंने अपने अपने ढंग से और अनूठे अंदाज में मतदान करने का संदेश दिया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशन में चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई इस वोट बारात में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को दुल्हा बनाया गया। शादी की तरह कोरथ की पूजा अर्चना हुई। इसके बाद गांधी चौक से वोट बारात बैंड बाजे, डीजे, विंटेज कार, बग्घी के साथ मुख्य बाजार पहुंची। जहां पर नगर सेठ कल्याण राय मंदिर की परिक्रमा के बाद वापिस पुरानी तहसील रोड होते हुए कबूतरखाना, नया बस स्टैंड, चूंगी नाका, अरड़ावतिया कॉलोनी, सेखसरिया गर्ल्स कॉलेज होते हुए एसडीएम कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। इस मौके पर करीब दो दर्जन से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वोट बारात में करीब दो हजार से अधिक संभागी शामिल हुए। करीब ढाई घंटे में पूरा सफर तय किया गया। एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जन जागरूकता की गतिविधियां की जा रही है। इधर, कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाओं में से एक श्रीश्याम सखी दरबार की संयोजिका रेखा संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि इस तरह के आयोजन से मतदान के प्रति जागरूकता आती है। वोट बारात में काफी महिलाएं शामिल हुई। जो ना खुद का और परिवार का, बल्कि पास पड़ौस के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में एडीएम रामरतन सौंकरिया भी शामिल हुए। जिन्होंने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।

चिड़ावा में निकाली वोट बारात में शामिल अधिकारी।

इन संगठनों ने दिया सहयोग, हुए शामिल
वोट बारात में विभिन्न सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा शहर के मतदाताओं को लोकसभा आम चुनाव में 19 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। वोट बारात के आयोजन में श्याम नवयुवक मित्र मंडल, श्रीश्याम सखी दरबार, महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष, श्री अंबूजा सीमेंट फाउंडेशन, रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, विवेकानंद मित्र परिषद, चिड़ावा मित्र परिषद, व्यापार मंडल, अग्रवाल जन कल्याण समिति, ब्रह्म चैतन्य संस्थान, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, हार्डवेयर एसोसिएशन, वस्त्र व्यापार संघ, स्वर्णकार संघ, टेंट व्यवसाय संघ, रंगरेज समाज, मिठाई व्यापार संघ, विश्वकर्मा सेवा समिति, अभिभाषक संघ, मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय, लोहिया पब्लिक स्कूल, पीसीपी स्कूल, वीर सावरकर स्कूल, विवेकानंद स्कूल, मां भारती स्कूल, राजस्थान शिक्षण संस्थान, एमडी स्कूल, नंदिनी इंटरनेशन स्कूल, राउमावि मालियों की बगीची आदि संस्थाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के पोस्टर, बैनर, स्टीकर, नारे प्रदर्शित करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वोट बारात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया एवं जगह-जगह वोट बारात के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

इलेक्ट्रिक गाड़ी बनी आकर्षण का केंद्र, एसडीएम ने भी चलाई
वोट बारात का मुख्य आकर्षण कन्हैयालाल जांगिड़ द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक छोटी गाड़ी, बजरंगलाल जांगिड़ द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक छोटी गाड़ी, न्यू लक्की इवेंट के संचालक विजेंद्र टोनी की विंटेज गाड़ी एवं बग्घी थी। इलेक्ट्रिक छोटी गाड़ी को एसडीएम बृजेश कुमार ने भी ड्राइव किया। इसके अलावा दुल्हे की पोशाक में नव मतदाता बैठे हुए थे। राजस्थान पुलिस एवं बीएसएफ की प्लाटून ने भी वोट बारात के साथ साथ फ्लैग मार्च भी किया गया। पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में सराहनीय योगदान किया।

ये अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल
वोट बारात कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार, तहसीलदार कमलदीप पूनियां, चिड़ावा विकास अधिकारी प्रभुलाल डामोर, पिलानी विकास अधिकारी सुनिल ढाका, पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा, सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, नगर पालिका चिड़ावा के ईओ रोहित मील, नगर पालिका पिलानी की ईओ प्रियंका बुडानिया, विद्या विहार पिलानी के ईओ भरत हरितवाल, नायब तहसीलदार महेंद्रकुमार, सुरेंद्रकुमार, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, प्रोग्रामर अनिता सहित उपखंड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यकम की रुपरेखा तैयार करने व व्यवस्थाओं में झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, मनोहर जांगिड़, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, संदीप—रेखा हिम्मतरामका, महेंद्र मोदी, नंदलाल जांगिड़, प्रो. कन्हैयालाल लाठ, दीपक, बैंड संचालक रफीक का विशेष योगदान रहा है। चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने स्वीप कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहभागी संस्थाओं, संगठनों, अधिकारियों एवं आमजन का आभार व्यक्त किया।