Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अनूठी पहल : टीके में मिले 11 लाख रुपए लौटाए, गरीब की बेटी की शादी में किया सहयोग

पिलानी। सुमेर सिंह राठौड़ ठिकाना खुड़ी (नागौर) हाल निवास किम सूरत ने अपनी लड़की मनु राठौड़ की शादी आकाश सिंह शेखावत सुपुत्र अजीत सिंह शेखावत ठिकाना पिलानी हाल निवास सूरत के साथ बड़ी धूम धाम से सूरत में डीबी पटेल फॉर्म में की और टीके के 11 लाख रूपए दिए। लेकिन आकाश सिंह शेखावत सुपुत्र अजीत सिंह शेखावत ने सुमेर सिंह का मान रखते हुए टीका लेने से मना कर दिया एवं शादी धूम धाम से संपन्न हुईं। इस मौके पर छोटे भाई बिशन सिंह हपलानी मौजूद थे। जिन्होंने कहा कि यह सर्व समाज के लिए एक बहुत ही अच्छा संदेश हैं। इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं एवं समाज के लिए यह एक नेक कार्य है। इस जागरूकतापूर्ण कार्य के लिए सर्व समाज आपका आभारी है।

जरूरतमंद कन्या के विवाह में किया सहयोग

जरूरतमंद परिवार को शादी के लिए सामान देते हुए।

झुंझुनूं। महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा मोडा पहाड़ के पास नए नायकान बस्ती में रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार के लोग संस्था संरक्षक डॉ. एसएन शुक्ला के पास आए। उन्होंने कन्या की शादी में मदद की गुहार की संरक्षक ने संस्था के मेंबर्स को सहयोग करने के लिए प्रेरित कर शादी के लिए 50 किलो आटा, 15 किलो तेल, पांच साड़ियां, एक चुनरी, एक लेडिज हाथ घड़ी, एक जेंट्स हाथ घड़ी एवं कॉस्मेटिक सामान व आर्टिफिशियल ज्वैलरी काफी वैवाहिक जरूरत का सामान जरूरतमंद परिवार को भेंट किया। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ. एसएन शुक्ला, डॉ. एसके भार्गव, डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, जयप्रकाश शर्मा, रमाकांत हलवाई, पवन कुमार खेतान, चंद्रप्रकाश शुक्ला, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, दशरथ सिंह, पंकज जालान, उमेश खेतान, रमेशचंद्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, ओमप्रकाश ककरानिया, अकराज कुरैशी, मुबारक अली पहाड़ियान, बिहारीलाल सैनी, काफी संख्या में वीर एवं वीराएं उपस्थित रहे।