झुंझुनूं। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टमकोर में कुक कम हेल्पर खाना बनाने वाली संतोष देवी की बेटी की शादी में विद्यालय के शिक्षकों ने 33 हजार रुपए नगद मायरा भरा तथा टीका की रस्म अदा कर चुनरी ओढ़ाई और सूट कपड़े व अन्य सामग्री भी भेंट की। प्रधानाचार्य फारूक हुसैन के अनुसार संतोष देवी के पति की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है और पिछले काफी सालों से राजकीय बालिका स्कूल टमकोर में कुक कम हेल्पर के रूप में खाना बनाकर व साफ सफाई का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रही है। उनके तीन बेटियां व एक छोटा बेटा है। उनकी बेटी की 22 मई को शादी होनी है। जिसमें बालिका स्कूल के स्टाफ ने मानवता दिखाते हुए संतोष देवी को बहन मानते हुए भात भरने की योजना बनाई और हजारों रुपए का आर्थिक सहयोग कर मायरा भरा। प्रधानाचार्य फारुख हुसैन, व्याख्याता विक्रम सिंह, सुरेश कुमार, ज्योत्सना, रणजीत सिंह, सविता सैनी, प्रताप सिंह, संतोष, पूनम शर्मा, प्रीति, दिनेश कुमार, साकिब खान, मीरा शर्मा, अनिता सोनी, मनीष जोशी कौशल्या, नीलम और पूजा आदि ने उनके घर जाकर मेरा स्वरूप मेरा की रस्म अदा की। इस अवसर पर मोहल्ले की महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।
पातुसरी स्कूल में ग्रीष्म अवकाश में भी चलेगा नामांकन वृद्धि अभियान

राजकीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए नामांकन वृद्धि के प्रयासों के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातुसरी में बुधवार को सम्बलन अधिकारी कमलेश तेतरवाल एपीसी, समग्र शिक्षा झुंझुनूं की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य और स्टाफ सदस्यों की मीटिंग में तेतरवाल ने विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक विकास के लिए विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद देते हुए आगामी सत्र के लिए योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ वालों को प्रेरित किया कि आप सभी आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं। इसलिए ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी न केवल नए विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्रयास करें। अपितु अपने पूर्व विद्यार्थी हैं। उनके और उनके अभिभावकों के संपर्क में रहकर उनकी पढ़ाई व ग्रीष्म अवकाश की गतिविधियों के बारे में लगातार चर्चा करते रहें।
उन्होंने बताया कि सत्र पर्यंत सतत प्रयत्न से ही विद्यालय का विकास संभव है। हम कोई विशेष अभियान चला करके कुछ समय के लिए उसे गति प्रदान कर सकते हैं। लेकिन नियमित मेहनत व योजनाबद्ध कार्य प्रणाली से हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों को आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित करवाने का भी प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशीला राव ने बताया कि नामांकन वृद्धि के लिए विद्यालय का स्टाफ घर घर जाकर सर्वे कर रहा है तथा अभिभावकों से हम लगातार संपर्क में है, निश्चित रूप से आगामी सत्र में नामांकन में वृद्धि होगी। व्याख्याता कर्मवीर पूनियां ने विद्यालय की उपलब्धियों व आवश्यकताओं से अवगत करवाया। प्रधानाचार्य के नेतृत्व में टीम भावना से काम करने के लिए तेतरवाल ने पूरे स्टाफ को बधाई दी। मीटिंग में सुशीला राव प्रधानाचार्य, सुनील कुमार उप प्रधानाचार्य, व्यख्याता कर्मवीर पूनियां, विद्या चौधरी, सरिता, अनिता, वरिष्ठ अध्यापक उर्मिला मीणा, अध्यापक विजय कुमार, किरण आलड़िया, बसंतलाल, अमृत झाझड़िया, सुनिता, पवन आलड़िया शारीरिक शिक्षक, पंकज आलड़िया पुस्तकालय अध्यक्ष, राहुल आलड़िया सहायक प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्तिथि रहे।