Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अधिकारी हो तो चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार जैसा, हर कोई कर रहा उनके काम की तारीफ

चिड़ावा। एसडीएम बृजेश कुमार ने एक शिकायत पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सियाचीन में तैनात भारतीय जवान की समस्या का समाधान किया है। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि दैनिक जनसुनवाई में सियाचीन में सेवारत भारतीय सेना के जवान सुनिल कुमार की ओर से उनके परिजनों ने शिकायत दी थी कि सुनिल कुमार भारतीय सेना में कार्यरत है। उनके घर का रास्ता एक पड़ौसी ने तारबंदी करके बंद कर दिया है। जिससे काफी परेशानी होती है। जिस पर एसडीएम ने तुरंत नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर सामने आया कि इस तारबंदी से ना केवल भारतीय सेना के जवान सुनिल, बल्कि पास पड़ौस के एक दर्जन से अधिक खेतों के रास्ते बंद थे। जिस पर ना केवल एक किलोमीटर क्षेत्र में की गई तारबंदी को हटाकर रास्ता खुलवाया गया। बल्कि रास्ता बंद करने वाले व्यक्ति को पाबंद किया गया है कि वह भविष्य में इस तरह रास्ता बंद ना करें। एसडीएम ने बताया कि छह माह पहले भी इसी व्यक्ति ने रास्ता बंद किया था। तब भी तहसीलदार चिड़ावा ने रास्ता खुलवाया था। लेकिन अब इसी व्यक्ति ने दुबारा रास्ता बंद कर दिया। इस बार यदि ऐसा किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, रास्ता खुलवाने के बाद ना केवल जवान, बल्कि उनके परिजनों ने चिड़ावा एसडीएम समेत प्रशासन का आभार जताया है।

झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा होंगे युवाओं से रूबरू, कहा, युवाओं से बात कर उन्हें समझना जरूरी

एसपी राजर्षिराज को पुस्तक भेंट करते हुए।

झुंझुनूं। हाल ही एसपी के पद पर ज्वाइन करने वाले युवा आईपीएस राजर्षि राज वर्मा जल्द ही युवाओं से रूबरू होंगे। शेखावाटी के युवाओं का अपराध और अपराधियों को फॉलो करना और उनके प्रभाव में आने को गंभीर माना है और कहा कि वे इसके लिए जल्द ही स्कूल—कॉलेजों में जाकर युवाओं से रूबरू होंगे। झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजर्षि राज वर्मा ने बताया आज युवा मिस गाइड ज्यादा होते है। सोशल मीडिया पर वे गलत लोगों को फॉलो करते है और उनके प्रभाव में आकर अपराध की ओर आ जाते है। इसे रोकने के लिए हमें युवाओं से खुलकर बात करनी होगी।

इसके लिए वे प्लान बना रहे है कि झुंझुनूं के युवाओं से स्कूल और कॉलेजों में जाकर मिले। ताकि एक फ्रेंडली माहौल में युवाओं के मन को टटोलकर उन्हें सही बात बताई जा सके। यदि युवा अच्छे लोगों को, पढे लिखे लोगों को चाहे वो अधिकारी हो या फिर खिलाड़ी या फिर और भी कोई, इन्हें अपना रॉल मॉडल बनाएंगे। तो निसंदेह वे खुद के साथ—साथ समाज को नई दिशा दे सकते है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि वे अपराध को रोकने के लिए अपराध प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार नजर रखने के लिए भी प्लान बना रहे है। ताकि अपराध हो ही नहीं। इसके अलावा यदि अपराध होता है तो उस पर कार्रवाई एक समयबद्ध हो। यह सुनिश्चित करेंगे।