Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अतिरिक्त विकास अधिकारी सतपाल भैड़ा की शिकायत, नियम विरूद्ध प्राप्त कर ली नियुक्ति

झुंझुनूं। पंचायतराज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत और झुंझुनूं जिले के पुरोहितों की ढाणी पंचायत के भैड़ा की ढाणी निवासी सतपाल भैड़ा और उनकी पत्नी वेदकौर भैड़ा की शिकायत की गई है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वेदकौर भैड़ा ने अपने पति विजयपाल भैड़ा की मृत्यु के बाद सतपाल भैड़ा से शादी कर ली और 35 सालों से गलत तरीके से पेंशन उठा रही है। वहीं सतपाल भैड़ा पर भी नियमों के विरूद्ध अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है। कालीपहाड़ी निवासी जयसिंह मील ने लोकायुक्त को की गई शिकायत में बताया है कि वेदकौर के पति विजयपाल भैड़ा की मृत्यु के बाद वेदकौर की शादी विजयपाल के भाई सतपाल के साथ हो गई थी।

इसके बावजूद वेदकौर ना केवल 35 सालों से पेंशन प्राप्त कर रही है। बल्कि नियम विरूद्ध विजयपाल के भाई सतपाल भैड़ा को सरकारी नियुक्ति भी दिला दी। कालीपहाड़ी निवासी जयसिंह ने शिकायत में कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए है। जिनमें वेदकौर और सतपाल की तीन संतानें भी है। जयसिंह ने यहां तक आशंका जाहिर की है कि पिछले साल दिसंबर माह में कुछ दिनों के लिए सतपाल भैड़ा के पास झुंझुनूं पंचायत समिति के विकास अधिकारी का कार्यभार रहा था। उस दरमियान सतपाल भैड़ा ने अपनी नियुक्ति की मूल पत्रावली, सेवा पुस्तिका आदि को भी गायब कर दिया। यही कारण है कि बार-बार सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है। यही नहीं सतपाल भैड़ा की शिकायत होने के बाद अब वह वीआरएस लेने की तैयारी में है।

यह आरोप भी जयसिंह ने लगाया है। शिकायत की प्रति पंचायतराज विभाग, पेंशन विभाग, जिला कलेक्टर आदि को भी प्रेषित की गई है। इधर, इन आरोपों को लेकर सतपाल भैड़ा से बातचीत करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई। सतपाल भैड़ा, फिलहाल चूरू जिला परिषद में अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles