Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर मनाया गया दीपोत्सव, अंबेडकर पार्क में जलाए 251 दीपक

झुंझुनूं। डॉ. अंबेडकर विकास समिति झुंझुनूं द्वारा अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दीपक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 251 दीपक जलाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि ज्ञापित की गई और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। समिति के अध्यक्ष महेश जीनगर और महामंत्री दिलीप डिग्रवाल ने बताया की समिति द्वारा हर साल दीपकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और बाबा साहब के प्रति निष्ठा और विश्वास व्यक्त किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जलदाय विभाग के पूर्व के अभियंता मालीराम वर्मा ने कहा कि बाबा साहब एक विचार का नाम है।

बाबा साहब एक संकल्प का नाम है और बाबा साहब शोषित, पीड़ित, दबे, कुचले लोगों के देवता का नाम है। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सांवरमल जोया ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की आज विशेष आवश्यकता है तो वहीं समाज के वरिष्ठ रामेश्वर वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के विचार बहुत ही प्रासंगिक है। जिनके द्वारा हम और आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री दीपा नाथावत शामिल हुई और भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष और महिला मोर्चा की ओर से बाबा साहब के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर समाज में समानता का वातावरण तैयार करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गहनोलिया, पृथ्वीराज जीनगर, रामावतार जीनगर, विनोद गर्वा, सुभाष डिग्रवाल, प्रदीप चंदेल, विनोद चौहान, मंजू चौहान, सचिन जीनगर, गणपतराम सहित काफी संख्या में बाबा साहब के अनुयाई उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी प्रतिमा के आगे नमन किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कांग्रेस ने याद किया बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर को

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में जयंती मनाते हुए।

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रेल रविवार को मनाई जाएगी। इससे पहले ही जयंती की पूर्व संध्या पर झुंझुनूं में कई आयोजन हुए। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर पार्क में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मोमबत्ती और दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें समानता का अधिकार दिया। वहीं वोट की ताकत देने का काम भी बाबा साहेब ने किया है। ताकि वोट से देश का प्रतिनिधित्व तय होता है। उन्होंने कहा कि रविवार को भी बाबा साहेब की जयंती पर कई आयोजन होंगे।

अंबेडकर भवन में याद किया बाबा साहेब को

झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में दीप प्रज्जवलित करते हुए

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर भवन झुंझुनूं में बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेश हरिपुरा ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान राकेश हरिपुरा, मदनलाल गुडेसर, सीताराम बास बुडाना, बहादुर सिंह मेवानी, महावीर, जैनुद्दीन, सुनिता, अन्नू, बबिता, सक्षम मेवा, प्रियंका श्रद्धांजलि अर्पित की।