झुंझुनूं। रविवार को राजकीय जिला बीडीके अस्पताल में संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम नर्सेज द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों को फल बांटे गए। इसके बाद राजकीय नर्सिंग कॉलेज में पीएमओ डॉ. संदीप पचार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। जिसमें बतौर अतिथि नर्सिंग अधीक्षक बजरंगलाल शर्मा, ट्रेनिंग सेंटर व नर्सिंग महाविद्यालय की प्रिंसिपल संतोष सैनी, खेतड़ी नर्सिंग अधीक्षक सतबीर मान व नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल चौधरी भी मौजूद थे। इस मौके पर नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के 204वां जन्मदिवस माला अर्पणकर, दीप प्रज्ज्वलन व केक काटकर मनाया गया। नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व एएनएमटीसी की छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी।
प्रिंसिपल संतोष सैनी ने सभी नर्सेज को नाइटेंगल प्रतिज्ञा दिलवाई। नर्सेज दिवस पर स्वागत भाषण सुनील शर्मा ने दिया व इस वर्ष की थीम “हमारी नर्सज हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति” के बारे में बताया। नर्सेज दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सेज हजारीलाल सीनियर नर्सिंग आफिसर, अनिता पूनियां नर्सिंग आफिसर, अंजू कुमारी एएनएम, अरविंद कुमार स्वामी नर्सिंग आफिसर, पिंकी कुल्हार नर्सिंग आफिसर, कमला एलएचवी व सुभिता नर्सिंग आफिसर को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से नवाजा गया। नर्सिंग महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर छात्रा मनीषा व मूमल को सम्मानित किया गया व एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर में वर्षा व उर्मिला को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त नर्सेज राजेंद्र सैनी, रमाकांत पारीक, कौशल्या, कृष्णदत्त, रूकमणी, शारदा, संतोष सिहाग, कमला, विद्या, राजबाला, सुलोचना भाई, पुष्पा शर्मा, सुमित्रा मान, ओमप्रकाश, रामावतार, मनकौरी, रामलाल सैनी, मातादीन, शारदा, जगदीशप्रसाद सैनी, भवानीसिंह, सज्जनसिंह पूनियां, किशनलाल टेलर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वक्ताओं के रूप में रणसिंह चौधरी, संजीव झाझड़िया, आबिदा खान व सेवानिवृत्त सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सज्जन सिंह पूनियां ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन अंजना व किशनलाल टेलर ने किया।
मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मदिन मनाया

बड़ागांव। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर समस्त नर्सिंगकर्मियों व समस्त स्टाफ ने मिलकर नर्सिंग सेवा की जन्मदात्री मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बड़ी धूमधाम से जन्मदिवस मनाया। साथ ही यह प्रण लिया कि जिस तरह फ्लोरेंस नाइटेंगल ने गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा की ऐसे ही समस्त स्टाफ भी सभी की मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर डॉ. सुनिल, डॉ. मुस्कान, मोहनलाल वर्मा, शेरसिंह आर्य, रामदेव खन्ना, रविंद्रसिंह शेखावत, प्रदीप, सुनिता सैनी, सोनू, पुष्पा, कल्पना, मदनलाल, कपिल, वीरेंद्र मील व सुनिल जाखड़ आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।